Home » Animals » Information About Woodpecker In Hindi कठफोड़वा पक्षी

Information About Woodpecker In Hindi कठफोड़वा पक्षी

कठफोड़वा के बारे में जानकारी information about woodpecker in hindi.

यह पोस्ट Information About Woodpecker In Hindi में कठफोड़वा पक्षी के बारे में चर्चा करेंगे। कठफोड़वा पक्षी अपनी मजबूत चोंच से पेड़ के तने की छाल को तोड़कर कीड़े खाता है। इसके कारण यह काफी प्रसिद्ध है। आइये इसी रोचक और विचित्र पक्षी के बारे में जानने का प्रयास करते है।

Woodpecker Information In Hindi कठफोड़वा पक्षी –

1. इस पक्षी की 200 से अधिक प्रजातियां विश्व मे कई जगहों पर पायी जाती है। कठफोड़वा पक्षी की कई प्रजातियां एशिया, अफ्रीका, यूरोप और साउथ अमेरिका में पायी जाती है। ये आकार में अलग अलग साइज के होते है। ऑस्ट्रेलिया और ध्रुवीय इलाको में यह पक्षी नही मिलता है।

2. भारत मे पाया जाने वाला कठफोड़वा पक्षी पेड़ो पर रहने वाली चींटियों के अंडों को खाता है। एक बुलबुल पक्षी के आकार का कठफोड़वा भी भारत मे मिलता है।

3. कठफोड़वा पक्षी Woodpecker की चोंच काफी मजबूत और नुकीली होती है। यह एक हथोड़े की तरह होती है। यह अपनी चोंच से पेड़ की छाल को तोड़ देता है। कठफोड़वा चोंच को तने के एक ही बिंदु पर बार बार मारता है जिससे वहां सुराख हो जाता है।

4. जब यह पक्षी अपनी चोंच को पेड़ के तने पर मारता है तो इसकी आवाज दूर तक सुनी जा सकती है। यह पेड़ के तने में सुराख करके उसके अंदर के कीड़े निकालता है।

5. कठफोड़वा एक सेकंड में करीब 20 बार चोंच मारता है। फिर भी इसकी चोंच नही टूटती है। Information About Woodpecker In Hindi

6. विश्व का सबसे छोटा कठफोड़वा का नाम बार ‘ब्रेस्टेड पिकलेट” है। छोटे कठफोड़वा पक्षी का आकार 3 से 4 इंच होता है। लेकिन कुछ प्रजातीया बड़े आकार की भी होती है जिनका आकार 10 से 15 इंच होता है। सबसे बड़े आकार का कठफोड़वा एशिया में मिलता है जिसे “ग्रे स्लेटी कठफोड़वा” कहते है। यह आकार में 20 इंच के करीब होता है।

7. यह बागों में अपने घोसले अमूमन बनाता है। कठफोड़वा जंगलो में कम रहता है। अधिकतर आम के पेड़ पर यह अपना घोसला बनाता है। इसका कारण उस पेड़ के तने के सुराख में कीड़े मिलना है। पुराने वृक्षों पर भी यह अपना घोंसला बनाता है।

Information About Woodpecker In Hindi कठफोड़वा पक्षी –

8. मादा और नर कठफोड़वा पक्षी में अंतर बहुत कम होता है। इसके रंग से इसकी पहचान होती है। नर का माथा, गर्दन काला रंग का होता है जबकि मादा के सीने का रंग सफेद होता है। वैसे कठफोड़वा की विभिन्न प्रजातियों का रंग अलग अलग होता है।

9. कठफोड़वा पक्षी Woodpecker का मुख्य भोजन पेड़ की दरारों में पाये जाने वाले कीड़े होते है। यह पक्षी बीजो को भी खाता है।

10. कठफोड़वा पक्षी पेड़ के तने में घोंसला बनाता है। यह चोंच से तने के सुराख को चौड़ा कर देता है। घोसले में नीचे बैठने के लिए पानी की काई को बिछाता है।

11. कठफोड़वा की जीभ भी इसकी चोंच के समान ही मजबूत होती है। इसकी जीभ पेड़ पर किये गए होल से कीड़ो को निकालकर खाने में उपयोगी होती है।

12. कठफोड़वा के पैर में चार उंगलियां होती है। दो उंगली आगे और दो पीछे की और होती है। इससे इन्हें तने को पकड़ने में सहायता मिलती है।

13. कठफोड़वा चोंच को तने पर कई बार मारता है लेकिन फिर भी इन्हें सरदर्द नही होता है। इसके पीछे का कारण इसकी चोंच पर गद्देदार हड्डिया होती है जो शॉक से बचाती है।

14.  कठफोड़वा पक्षी का औसत जीवनकाल 5 से 15 वर्ष होता है।

Note – कठफोड़वा पक्षी के बारे में जानकारी Information About Woodpecker In Hindi पर हमारा यह आर्टिकल “Essay On Woodpecker In Hindi” आपको कैसा लगा। इस पोस्ट Woodpecker Information In Hindi को फेसबुक और ट्विटर सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Related Posts

कतला मछली क्या है? Catla Fish Facts And Information

Electric Eel Fish In Hindi | बिजली का करंट देने वाली मछली

Mudskipper fish Facts | जमीन पर चलने वाली मछली

रैकून क्या है? तथ्य | Raccoon Animal In Hindi

What Is Wolverine Animal? वूल्वरिन | Facts & Information

हिमालयन मोनाल पक्षी | Monal Bird Information And Facts

Information About Bison Animal In Hindi | बायसन प्राणी

' src=

Knowledge Dabba

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

3 thoughts on “Information About Woodpecker In Hindi कठफोड़वा पक्षी”

These are very less

Ye pakshi kha milega plzz btaye jald se jald

हिमालय वाले वनो में और ज्यादातर जंगलो में ही मिलता है

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

कठफोड़वा में बारे में 46 जानकारी और रोचक तथ्य | 46 Interesting Facts About Woodpecker In Hindi

फ्रेंड्स इस लेख में हम कठफोड़वा के बारे में रोचक तथ्य ( Interesting Facts About Woodpecker In Hindi ) शेयर कर रहे हैं. कठफोड़वा एक छोटे आकार का रंग-बिरंगा और सुंदर पक्षी हैं, जो पिकिडे (Picidae) परिवार का सदस्य है, जिसमें piculets, wrynecks और sapsuckers आते हैं. यह अपनी नुकीली चोंच से पेड़ों पर प्रहार करने के लिए जाना जाता है, ताकि पेड़ की छाल के पीछे छुपे कीड़े-मकोड़े बाहर आ जायें और ये इसे अपना आहार बना सके. हालांकि कई लोग इसे हुदहुद समझने की भूल करते हैं, लेकिन ये हुदहुद नहीं हैं. आइये जानते हैं कठफोड़वा के बारे में जानकारी :

Scientific Classification Of Woodpecker

Table of Contents

Facts About Woodpecker In Hindi

Facts About Woodpecker In Hindi

Interesting  Facts About Woodpecker In Hindi

कठफोड़वा की शारीरिक बनावट और विशेषतायें, कठफोड़वा का आकार .

1.कठफोड़वा के आकार में भिन्नता होती है. अधिकांश कठफोड़वा लगभग 7 सेमी (2.8 इंच) तक लंबे और 7 ग्राम भारी होते हैं. हालांकि इनकी कुछ प्रजातियाँ 50 सेमी (20 इंच) तक लंबी भी होती हैं. 

कठफोड़वा की चोंच

2. कठफोड़वा की चोंच काफ़ी मजबूत होती है, जो पेड़ों पर प्रहार करने और उसकी छालों में छेद कर आहार प्राप्त करने में सहायक है.

कठफोड़वा की जीभ

3. कठफोड़वा की जीभ 10 सेंटीमीटर (4 इंच) लंबी होती है, जो उसकी चोंच से तीन गुनी है.

4. कठफोड़वाओं की जीभ लंबी, संकरी और कांटेदार होती है, उनमें स्पाइन होते हैं, ताकि उन्हें पेड़ों की छाल से कीड़े निकालने में आसानी हो.

5. इसकी चिपचिपी लार भी कीटों को पकड़ने में सहायक होती हैं.

कठफोड़वा के पैर

6. कठफोड़वा के पैरों की दो उँगलियाँ सामने की ओर होती हैं और दो पीछे की ओर. इसे जाइगोडैक्टल पैर (zygodactyl feet) कहते हैं. पैरों की ये संरचना उन्हें पेड़ पर चढ़ते समय और उस पर प्रहार कर छेद बनाते समय पकड़ और संतुलन बनाने में मदद करती है.

7. कई कठफोड़वाओं के नाखून अन्य पक्षियों की तुलना में अधिक लंबे और मोटे होते हैं, तो उन्हें पेड़ों पर बेहतर पकड़ देते हैं.

पढ़ें : बिच्छू के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

कठफोड़वा का रंग कैसा होता है?

8. प्रजाति अनुसार कठफोड़वा के रंग में भिन्नता देखने को मिलती है. कई प्रजाति के कठफोड़वा के पंखों का रंग भूरा, जैतून के रंग का और चितकबरा होता है. वहीं कई प्रजातियों में काले, लाल और पीले रंग के पंख होते हैं. कुछ प्रजातियों के पंखों का पैटर्न नारंगी, हरा, भूरा, मैरून और सुनहरे रंग का होता है.

9. मादा और नर कठफोड़वा में बहुत मामूली अंतर होता है (williamson’s sapsucker और orange-backed woodpecker इसका अपवाद हैं, जिनमें काफ़ी अंतर होता है.). मादा और नर को रंग के आधार पर पहचाना जा सकता है. नर कठफोड़वा के माथे और गर्दन का हिस्सा काले रंग का होता है, वहीं मादा की छाती का रंग सफ़ेद होता है.

कठफोड़वा पक्षी की आवाज़ कैसी होती है?

10. कठफोड़वा की आवाज़ तेज और कर्कश होती है.

11. उड़ान भरते समय यह तीखी आवाज़ करता है.

12. वसंत ऋतु में भी कठफोड़वा काफ़ी तेज आवाज़ निकालते हैं, जो खोखले तने या कभी-कभी किसी धातुई सतह पर अपनी चोंच/सिर ठोकने से निकली आवाज़ से मिलकर और तेज सुनाई पड़ती है. ये मुख्यतः नर कठफोड़वा की आवाज़ होती है. इसके द्वारा वह अपने क्षेत्र पर अधिकार प्रदर्शित करता है. अन्य ऋतुओं में वे सामान्यतः शांत रहते हैं.

कठफोड़वा के बारे में जानकारी | Information About Woodpecker In Hindi

कठफोड़वा को इंग्लिश में क्या कहते है.

13. कठफोड़वा को इंग्लिश में woodpecker कहते हैं.

कठफोड़वा पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है?

14. कठफोड़वा का वैज्ञानिक नाम पिकिडे (Picidae) है.

दुनिया में कठफोड़वा की कितनी प्रजातियाँ हैं?

15. दुनिया में कठफोड़वा की लगभग 200 विभिन्न प्रजातियाँ हैं.

कठफोड़वा कहाँ पाए जाते हैं? (Where do woodpeckers live?)

16. ऑस्ट्रेलिया, न्यू गिनी, न्यूजीलैंड, मेडागास्कर और ध्रुवीय क्षेत्रों को छोड़कर कठफोड़वा दुनिया में लगभग हर जगह पाए जाते हैं.

दुनिया में कठफोड़वा की सबसे बड़ी प्रजाति कौन सी है?

17. दुनिया में दो सबसे बड़े कठफोड़वे इम्पीरियल वुडपेकर (Imperial woodpecker) और आइवरी-बिल्ड वुडपेकर (Ivory-billed woodpecker) हैं. वर्तमान में दोनों ही विलुप्तिप्राय हैं.

18. वर्तमान में ज्ञात कठफोड़वा की सबसे बड़ी प्रजाति  ‘ग्रेट स्लैटी कठफोड़वा’ (The great slaty woodpecker) है, जिसका वैज्ञानिक नाम ‘मुलरिपिकस पुल्वरुलेंटस’ (Mulleripicus pulverulentus) है.

19. ‘ग्रेट स्लैटी कठफोड़वा’ की लंबाई 48-58 सेंटीमीटर (19–23 इंच) और वजन 360-563 ग्राम (0.794–1.241 पौंड) होता है.

20. ‘ग्रेट स्लैटी कठफोड़वा’ मुख्यतः भारतीय उप-महाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है.

दुनिया में कठफोड़वा की सबसे छोटी प्रजाति कौन सी है?

21. दुनिया में कठफोड़वे की सबसे छोटी प्रजाति ‘बार-ब्रेस्टेड पिचुलेट’ (B ar-breasted piculet ) है, जिसका वैज्ञानिक नाम Picumnus aurifrons है.

22. इसकी लंबाई 7.5 सेमी (3 इंच) और वजन 8 से 10 ग्राम (०.28 से 0.35 oz) होता है.

23. यह बोलिविया, कोलंबिया, इक्वाडोर और पेरू में पाया जाता है.

कठफोड़वा का जीवनकाल कितना होता है?

24. प्रजातियों के आधार पर जंगल में कठफोड़वा का औसत जीवनकाल 4 से 12 साल तक होता है.

कठफोड़वा क्या खाता है?

25. कठफोड़वाओं का आहार मुख्य रूप से सजीव और मृत वृक्षों में पाए जाने वाले कीट और कीटडिंभ हैं. इनके आहार में चींटी, दीमक, झींगुर और उनके लार्वा, मकड़ी, इल्ली, अन्य आर्थ्रोपोड्स, चिड़ियों के अंडे, छोटे रोडेंट, गिरगिट, फल, नट्स, पौधों का रस शामिल हैं.

पढ़ें : हंस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

कठफोड़वा पक्षी के आवास के बारे में जानकारी/ कठफोड़वा कहाँ रहता है? कठफोड़वा का घोंसला

26. कठफोड़वा की अधिकांश प्रजातियाँ जंगलों या जंगली इलाकों में रहती हैं, हालांकि कुछ प्रजातियाँ जंगलों से दूर चट्टानी पहाड़ियों और रेगिस्तान जैसे इलाकों में रहने के लिए भी जानी जाती हैं.

27. कठफोड़वा सूखे पेड़ के तने को खोदकर अपना घोंसला बनाते हैं. इस प्रक्रिया में 10 से 28 दिन का समय लगता है. घोंसला बनाने का कार्य नर और मादा दोनों मिलकर करते हैं.

28. कठफोड़वा अपने द्वारा पिछले वर्ष बनाये घोंसले का दोबारा इस्तेमाल नहीं करते/या बहुत ही कम करते हैं.

29. wrynecks woodpecker कभी अपना घोंसला नहीं बनाते, वे पहले से ही किसी पेड़ में बने कोटर में जाकर रहते हैं.

कठफोड़वा का प्रजनन

30. कठफोड़वा का प्रजनन काल मार्च से मई के दौरान होता है. इस अवधि में वे अपने लिए घोंसला बनाते हैं.

31. मादा कठफोड़वा एक बार में 2 से 5 अंडे देती हैं.

32. अंडों को सेने की अवधि 11 से 14 दिनों तक की होती है.

33. लगभग 18 से 35 दिन में कठफोड़वा के बच्चे घोंसला छोड़ने लायक हो जाते हैं.

पेड़ को लगातार ठोंकने पर भी कठफोड़वा के मष्तिष्क को नुकसान न पहुँचने का कारण

34. कठफोड़वा पेड़ के तने पर लगातार अपनी चोंच ठोंकता और बजाता है, फिर भी इसके मस्तिष्क को कोई नुकसान नहीं पहुँचता, इसका कारण इसकी शारीरिक विशेषतायें हैं.

35. कठफोड़वा का मस्तिष्क छोटा और कोमल होता है, जिसके आसपास संकरा सबडूरल स्पेस (subdural space) होता है, जिसमें Cerebrospinl fluid भरा होता है, जिससे कठफोड़वा के पेड़ पर चोंच ठोकने के दौरान मस्तिष्क खोपड़ी में आगे-पीछे गति नहीं करता, बल्कि अपने स्थान पर रहता है. खोपड़ी में मजबूत और स्पंज जैसी हड्डियाँ होती हैं.

36. कठफोड़वा में काफ़ी लंबी हाईपोइड हड्डी (hyoid bone or tongue bone – गले के बीच में स्थित हड्डी) होती है, जो उपविभाजित होती हैं और रीढ़ की हड्डी के स्तंभ के दोनों ओर से गुजरती है और मस्तिष्क के चारों ओर लिपटी होती है. जो एक सेफ्टी बेल्ट के जैसे होती है.

37. पेड़ को ठोकने के दौरान उत्पन्न 99.7 प्रतिशत ऊर्जा strain energy के रूप में संग्रहित होती है, जो पूरे शरीर में वितरित होती है और बहुत कम भाग मस्तिष्क में जा पाता है और उसे वहां कम आघात पहुँचता है.

पढ़ें : गिद्ध के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी  

कठफोड़वा के बारे में अन्य रोचक तथ्य |  Interesting Woodpecker Facts In Hindi

38. कठफोड़वा प्रति सेकंड 20 बार अपना सिर पेड़ पर ठोकता है. यह प्रति दिन 8,000 से 12,000 बार अपना सिर पेड़ पर ठोकता है.

39. कठफोड़वा 24 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से उड़ान भरता है.

40. कठफोड़वा किसी भी पेड़ के तने में उर्ध्व (vertically) चढ़ सकता है और फिर उतर भी जाता है. ऐसा इसके जाइगोडैक्टल पैर (zygodactly feet) के कारण है, जिसमें चार उँगलियाँ होती है. पहली और चौथी उंगली पीछे की और और दूसरी और तीसरी उंगली आगे की ओर होती है. इससे उसके पेड़ का तना पकड़ने में आसानी होती है और ये सीधा पेड़ पर चढ़ पाते हैं. 

41. कठफोड़वा के पंख उसके नथुने को एक हेयर-ब्रश की तरह ढके रहते हैं. इस तरह वह पेड़ को ठोकते/कुरेदते समय लकड़ी ने महीन अंश साँस लेते समय उसके नथुने में नहीं जा पाते.

42. साल में एक बार कठफोड़वा अपने पंख झड़ा देते हैं. इसका अपवाद wrynecks woodpecker हैं, जिनमें प्रजनन के पूर्व आंशिक रूप से पंख झड़ जाते हैं.

43. कठफोड़वा एक एकांतप्रिय और असामाजिक जीव है, जो भीड़-भाड़ से अलग अकेले या अपने जोड़े के साथ घूमना पसंद करता है.

44. कठफोड़वा मोनोगैमस होते हैं और एक ही साथी के साथ जीवन भर रहते हैं.

45. कठफोड़वा के मुख्य शिकारियों में जंगली बिल्लियाँ , लोमड़ियाँ , कोयोट्स, साँप और बड़े पक्षी शामिल हैं.

46. कई बार लोग हुदहुद और कठफोड़वे को एक समझने की भूल कर देते हैं. दोनों भिन्न पक्षी है, हुदहुद की चोंच नुकीली, तीखी और पतली होती है, वहीं कठफोड़वा की चोंच मजबूत, मोटी और तीखी होती है.

Friends , आशा है आपको ‘ 40 Interesting Facts About Woodpecker In Hindi ‘ रुचिकर लगी होगी. Information On Woodpecker In Hindi  जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like  कर ज़रूर करें. और अपने  Friends  को  Share भी करें. अन्य  Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें  Subscribe कर लें. Thanks .

Read More Facts In Hindi :

गधे के बारे में ४५ रोचक तथ्य 

गाय के बारे में ५५ रोचक तथ्य 

लकड़बग्घा के बारे में ६१ रोचक तथ्य 

बाघ के बारे में ७५ रोचक तथ्य 

मच्छर के बारे में रोचक तथ्य 

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. Information About Woodpecker In Hindi कठफोड़वा पक्षी

    essay of woodpecker in hindi

  2. 5 lines in wood pecker in hindi

    essay of woodpecker in hindi

  3. 46 Interesting Facts About Woodpecker In Hindi

    essay of woodpecker in hindi

  4. Woodpecker Rhyme in Hindi

    essay of woodpecker in hindi

  5. Woodpecker meaning in Hindi

    essay of woodpecker in hindi

  6. AMAZING FACTS ABOUT WOODPECKER IN HINDI

    essay of woodpecker in hindi

VIDEO

  1. Woodpecker flexible head 👽

  2. Why does woodpecker make a hole in the tree? Woodpecker पेड़ में छेद क्यों करती है? #shorts

  3. The amazing woodpecker english essay || paragraph on woodpacker

  4. The Veggy Lion Poem In Hindi

  5. Revealing some secret of woodpecker ll Virendra Pankaj #amazing #bird #knowledge #shorts

  6. Woodpecker Brain Force?#shorts #amazingfacts #factsinhindi #birds #facts